Content

Tuesday, March 20, 2012

ईश्वर, जीव और प्रकृति

इस जगत में तीन पदार्थ अनादि है और वे है ईश्वर, जीव और जगत का कारण प्रकृति। उपनिषद के अनुसार प्रकृति, जीव और परमात्मा, तीनों अज अर्थात् जिनका कभी विनाश नहीं होता, बल्कि ये तीन जगत के कारण है। जीवों को उस ब्रह्म की उपासना करनी चाहिए जिस ब्रह्म से जगत की उत्पत्ति, स्थिति और जीवन होता है, जिसके बनाने और धारण करने से यह जगत विद्यमान हुआ है। ऋग्वेद के एक मंत्र 'द्वा सुपर्णा समुजा सखाया..' के अनुसार यह संसार एक विशाल वृक्ष के समान है जिस पर खट्ठे और मीठे फल लगे हुए है। इस प्रकृति रूपी वृक्ष पर दो प्रकार के पक्षी बैठे हुए है। इन पक्षियों में एक प्रकार के पक्षी वृक्ष के खट्ठे-मीठे फलों को खा रहे है और दूसरे पक्षी केवल साक्षी रूप में देख रहे है। फलों को खाने वाले पक्षी जीव है जो अपने अच्छे-बुरे कर्मो के फलों को खाता-भोक्ता हैं और दूसरा न भोक्ता-खाता ब्रह्म है जो जीवों को उनके कर्मो के अनुसार फलों की व्यवस्था करता है।

संसार के कार्य-व्यवहार में भी हम देखते है कि तीन के बिना काम नहीं चलता। जैसे किसी दुकान चलाने के लिए दुकानदार, ग्राहक और सामान, तीनों की आवश्यकता होती है। इनमें से किसी एक के भी अभाव में दुकान नहीं चल सकती। इसी प्रकार दयालु परमेश्वर ने जीवों के कल्याण के लिए ही प्रकृति के मूल तत्वों से इस जगत की रचना की है। ईश्वर जैसे अजर, अमर, अविनाशी और अजन्मा है, वैसे ही जीव भी अजर, अमर, अविनाशी और अजन्मा है। ईश्वर एक है, जीव अनेक है। ईश्वर सृष्टि की उत्पत्ति, पालन, प्रलय कर्ता और जीवों को फल देकर न्याय करता है। ईश्वर सत् चित् आनंद है, जीव सत् व चित् है और प्रकृति केवल सत् है। ईश्वर और प्रकृति के बीच में जीव की स्थिति है। सत् जो प्रकृति का गुण है, वह तो जीव के पास भी है, परंतु जीव के पास आनंद का अभाव है जो उसे आनंद के भंडार परमात्मा से ही प्राप्त हो सकता है, परंतु जीव उसे प्रकृति में ढूंढ़ता है जो वहां है ही नहीं। आनंद की प्राप्ति के लिए जीव को ईश्वर की उपासना करनी होगी। ईश्वर, जीव और प्रकृति-इन तीनों के अनादि होने की यह अवधारणा ही वेदों का त्रैतवाद है।

-[ओमप्रकाश आर्य]

No comments:

Post a Comment

Notifications

we request your patience while we get it ready for you. In the mean time,If you have any questions, comments, or suggestions, please mail us At.
aryasamajinfo@gmail.com
Arya samaj:
  • The Arya Samaj is NOT a Religion. This society, was formed, not as a new religion, but as a coming together of noble minded people who believe in Vaidik Satya Sanatana Dharma.
  • As was said by Maharishi Swami Dayanand: "I have not come to preach a new dogma or religion, nor to establish a new religious order, nor to be proclaimed a new messiah or pontiff. I have only brought before the people, the light of Vedic Wisdom which has been hidden during the centuries of India's thraldom."
  • आर्य समाज संपूर्ण रूप से वैदिक ज्ञान पर आधारित है और वेदानुकूल वैदिक साहित्य और सत्य सनातन वैदिक धर्म को ही सर्वोपरि मानता है | हमारे पूर्वज समस्त ऋषि मुनि, योगी,तपस्वी ,विदुषी, मनीषी,महापुरुष राम ,कृष्ण ,आदि ये सभी भी आर्य थे और यहाँ तक की हमारे सम्पूर्ण इस देश का नाम भी आर्यवर्त था |
Best viewed in Internet Explorer 6,8 & above, or Firefox 2 ,3 & above, at a resolution of 1024 X 768 or higher.

Explore

Vedas
Satyarth prakash

About Us

Everything you ever needed to know about Vedas ,Arya samaj, science, nature, space, and much more

Labels